मुजफ्फरपुर, मई 4 -- साहेबगंज। बंगरा निजामत गांव स्थित गंडक में बीते शुक्रवार की दोपहर नहाने के दौरान डूबे इंटर के छात्र रितेश कुमार (18) का 53 घंटे बाद में कोई अता-पता नहीं चला। पिता कौलेश्वर राय समेत पूरा परिवार सदमे में है। एसडीआरएफ की टीम ने बंगरा निजामत से लेकर फतेहाबाद तक गंडक में तलाशी अभियान चलाया। बावजूद सफलता नहीं मिली है। मुखिया पति रंजीत पासवान और पंसस शंभू पासवान ने बताया कि एसडीआरएफ द्वारा रविवार की शाम छह बजे तक तलाशी अभियान चलाया। बता दें कि रितेश कुमार अपने चार दोस्तों के साथ गंडक में नहाने गया था, जहां वह डूब गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...