बगहा, अगस्त 7 -- बगहा/वाल्मीकिनगर, नप्र /एप्र। गंडक बराज की सुरक्षा जांच को लेकर बुधवार को सात सदस्यीय केंद्रीय टीम वाल्मिकीनगर पहुंची। राज्य बांध सुरक्षा संगठन जल संसाधन की राज्य बांध सुरक्षा समिति एवं जल संसाधन विभाग भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर गठित टीम ने गंडक बराज का निरीक्षण किया गया। सीडब्लूसी के पूर्व चेयरमैन एके बजाज के नेतृत्व में टीम ने इससे पूर्व वीरपुर कोशी बराज के निरीक्षण किया था। इसके बाद टीम वाल्मीकनगर आई। टीम का नेतृत्व कर रहे बजाज ने बताया कि भारत सरकार के डैम सुरक्षा अधिनियम 21 के तहत पूर्व में बनाए गए सभी डैम की वर्तमान में क्या स्थिति है, तथा इसमें क्या सुधार किया जा सकता हैं और इसकी कमियों की जांच की जाएगी। टीम दो दिवसीय दौरे पर वाल्मिकीनगर पहुंची है। इसमें सभी विभाग के विशेषज्ञ शामिल हैं। टीम के द्वारा गंडक बराज क...