कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। खड्डा क्षेत्र के बंजारी पट्टी के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में महराजगंज जिला निवासी एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर भेड़ियारी निवासी पूर्णमासी का 26 वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ सुनील मानसिक रुप से बीमारी चल रहा था। परिजनों के अनुसार सोमवार को सुनील इलाज कराने बहुआर बाजार गया था। इलाज कराकर वापस लौटने के दौरान उसने मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में छलांग लगा दिया, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश में लगभग 20 किमी की दूरी तय करते हुए खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम ...