बगहा, फरवरी 4 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। गंडक नदी में आई बाढ़ व कटाव के कारण किसानों के फसलों को काफी क्षति पहुंचा है। दियारावर्ती क्षेत्र के किसानों के सैकड़ो एकड़ में लगी गन्ने की फसल गंडक नदी में बह गए। वहीं नदी के निचले इलाकों में बाढ़ के पानी के जमाव के कारण किसानों की फैसले पूरी तरह से नष्ट हो गई । जिससे किसानों को काफी आर्थिक स्थिति हुई है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से किसानों की क्षति की भरपाई नहीं की गई है। उक्त बातें किसान नेता दयानन्द द्विवेदी ने कही। वे सोमवार को किसान मजदूरी यूनियन की बगहा में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। वहीं इस अवसर पर अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष विधिज्ञ संघ महफूज आलम ने कहा कि गंडक नदी पर बने पनियहवा रेल सह सड़क पुल की दक्षिण दिशा के पुर्ववर्ती गाईड बांध की लम्बाई 2 किलोमीटर बढ़ाने एवं पश्चिमवर्ती बांध का पक्की...