छपरा, मई 19 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के टरवां मगरपाल के पास गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने सोमवार को 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया । ग्रामीणों ने गंडक नदी के किनारे वृद्ध के शव को देखा। इसके बाद सनसनी फैल गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और शव को नदी से निकाला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि डूबने से उसकी मौत हुई होगी। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...