सीवान, सितम्बर 16 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट के समीप सोमवार की दोपहर गंडक नदी में डूबे अधेड़ के शव बरामद मामले में पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से जांच पड़ताल किया। लेकिन, सोमवार की देर रात तक शव बरामद नहीं किया जा सका। गंडक नदी में डूबे अधेड़ की पहचान थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव निवासी जयप्रकाश गौड़ (49) बर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि वह 11 सितंबर की सुबह घर से निकला हुआ था। उन्होंने बताया कि उसको ढूंढने की कोशिश किया। उसकी तलाश के लिए परिजनों को आसपास के इलाकों, सामुदायिक भवन, सरकारी भवन, रेलवे स्टेशन, रिश्तेदारों, दोस्तो से संपर्क किया। लेकिन उसका अभी तक कोई ठिकाना नहीं मिला। परिजनों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष मनीष कुमार और सीओ डॉ विकास कुमार को दिया। थानाध्यक्ष ...