हाजीपुर, अगस्त 5 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सोमवार को दादी के साथ स्नान करने गई 13 वर्षीय पोती की डूबकर मौत हो गई, जबकि दादी को लोगों ने डूबने से बचा लिया। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव के पास गंडक नदी में घटी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंतिम सोमवारी के मौके पर 13 वर्षीय किशोरी प्रियंका अपनी दादी के साथ गंडक नदी में स्नान करने गई थी। दादी और पोती एक साथ गंडक नदी में स्नान के लिए उतरीं। इस बीच पानी के तेज धारा में दादी और पोती बहने लगीं। दोनों को डूबते देख लोगों ने दादी को तो बचा लिया, लेकिन पोती को नहीं बचा सके। पोती की डूबकर मौत हो गई। प्रियंका चंदन पासवान की पुत्री थी। इस घटना में महेश पासवान की पत्नी रेणु देवी 50 वर्ष को अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

ह...