गोपालगंज, अगस्त 12 -- जिले के साहेबगंज थाने के माधोपुर हजारी गांव निवासी है लापता महिला मामले में महिला के पिता ने थाने में बेटी के ससुराल के लोगों पर लगाए आरोप फोटो नंबर 122- बैकुंठपुर के बंगराघाट में नदी के किनारे जुटी ग्रामीणों की भीड़ बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बंगराघाट पुल के समीप गंडक नदी में डूबकर एक महिला लापता हो गई। लापता महिला सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाने के माधोपुर हजारी गांव के सरोज राय कुमार की पत्नी सुनीता कुमारी है। उधर, मामले में सुनीता के पिता व बैकुंठपुर थाने के हेमूछपरा गांव के हरेंद्र राय ने थाने में आवेदन देकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने कहा है कि उनकी बेटी सुनीता की शादी वर्ष 2016 में माधोपुर हजारी गांव के सरोज कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा ...