गोपालगंज, मई 6 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर डुमरिया पुल से गंडक नदी में सोमवार की शाम एक महिला गिर गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत महिला की पहचान नहीं हो पायी है। थानाध्यक्ष राजा बाबू ने बताया कि नदी में गिरने से घायल महिला को पुलिस के द्वारा झझवा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला दिख रही है। पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। महिला की पहचान के लिए पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान जिले के सीमावर्ती इलाके के थानों को तस्वीर भेजी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...