नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। वित्त मंत्रालय ने सात साल से लंबित गंडक नदी पर नए पुल निर्माण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली इस परियोजना से 81 किमोमीटर की दूरी घटकर महज 29.25 किलोमीटर रह जाएगी और यात्रा समय भी दो घंटे से घटकर लगभग 30 मिनट रह जाएगा। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय बगैर देरी के इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेज सकता है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) ने परियोजना का मूल्यांकन करने के पश्चात इसे मंजूरी दे दी है। समिति के अध्यक्ष आर्थिक कार्य विभाग के सचिव से हरी झंडी मिलने के पश्चात मंत्रालय इसी हफ्ते गंडक नदी पुल परियोजना को मंजूरी के...