कुशीनगर, अगस्त 17 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली गंडक नदी ने शनिवार को नरवाजोत बांध के निकट स्थित पिपरा घाट के राय टोला सहित और बाकी टोलों को अपने निशाने पर ले लिया। दोपहर में अचानक नदी ने कटान शुरू कर दी। देखते ही देखते एक घंटे में लगभग 300 मीटर तक नदी ने कटान कर दिया। शाम होते होते नदी ने कई एकड़ गन्ना और धान के खेत काट डाले। इस समय नदी बंधे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बह रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थिति को भयावह होते देख इसकी सूचना बाढ़ खंड के एसडीओ सहित कर्मचारियों को दी गई, परंतु देर शाम तक बंधे पर कोई नहीं आया। ग्रामीणों का आरोप है कि तटबंध पर मानसून आने से पूर्व कोई भी ठोस कार्य नहीं हुआ है। इससे तटबंध के किनारे बसे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शनिवार की देर शाम नदी में एक लाख 6 हजार क्यूसे...