कुशीनगर, जून 30 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के पहाड़ियों क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद वाल्मीकि गंडक बैराज पर नदी का डिस्चार्ज 77 हजार 700 क्यूसेक हो गया है। नदी का जलस्तर घटने के बाद भी नदी छितौनी बांध के भैंसहा गेज पर चेतावनी बिन्दु 95 मीटर से 15 सेमी ऊपर बह रही है। इससे छितौनी बांध के कुछ बिंदुओं पर नदी का दबाव बढ़ गया है। फिलहाल बाढ़ खंड विभाग संवेदनशील बिंदुओं पर बोल्डर गिराकर पिचिंग का कार्य युद्ध स्तर पर करा रहा है। वाल्मीकि गंडक बैराज पर नदी का डिस्चार्ज घट-बढ़ रहा है। रविवार को नदी का डिस्चार्ज 60 हजार क्यूसेक था, लेकिन शाम तक इसका जलस्तर बढ़कर 77 हजार 700 क्यूसेक हो गया। नदी के जलस्त में वृद्धि होते देख खड्डा रेता क्षेत्र के शिवपुर, नारायनपुर, हरिहरपुर, मरिचहवा सहित अन्य निचले क्षेत्र के गांवों के लोगों की धड़कनें बढ़ने...