गोपालगंज, अप्रैल 10 -- - उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के पतहरा गांव के समीप की कार्रवाई - पकड़े गए नाव से यूपी निर्मित 240 लीटर शराब बरामद, अज्ञात पर प्राथमिकी गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के पतहरा गांव के समीप से बुधवार की अहले सुबह गंडक नदी से नाव पर लदी शराब की खेप को बरामद किया। हालांकि तस्कर नदी में कूद कर फरार हो गए। नाव से 240 लीटर देसी शराब बरामद की गई। मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंडक नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप आने वाली है। जब मौके पर छापेमारी टीम पहुंची तो गंडक नदी के रास्ते एक नाव पतहरा गांव की ओर से आती दिखी। टीम को देख तस्कर नदी में ही कूद कर भाग गए। इधर, उत्पाद विभाग की महम्मदपुर टीम ने ब्रजक...