कुशीनगर, अगस्त 10 -- कुशीनगर। गंडक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव निरंतर बना हुआ है। इसके चलते बाढ़ की आशंका से नदी से सटे गांवों में बसे लोगों की चिंता कम नहीं हो रही है। क्योंकि नदी अभी भी चेतावनी बिंदु से 58 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर बरसात में भी काम पूरा नहीं हो पाया है। नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्र में बारिश शुरू होने से गंडक नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। शनिवार को वाल्मीकि गंडक बैराज पर नदी का डिस्चार्ज 1 लाख 21 हजार क्यूसेक से बढ़कर 1 लाख 56 हजार 500 क्यूसेक हो गया। इससे गंडक नदी उफना गई है। वहीं छितौनी बांध के भैंसहा गेज पर नदी चेतावनी बिन्दु 95 मीटर के सापेक्ष 58 सेमी ऊपर बह रही है। नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होते देख खड्डा रेता क्षेत्र में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है।...