कुशीनगर, अगस्त 12 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली गंडक नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव और तटबंधों पर जगह-जगह बने रेनकट से आने वाले दिनों में कटान की आशंका बनी हुई है। अगर गंडक नदी के जलस्तर में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई तो तटबंधों को खतरा पहुंच सकता है, जिसकी वजह से इसके आस-पास बसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस सकता है। गंडक नदी की बाढ़ से बचाने के लिए बने एपी तटबंध और नरवाजोत बंधे पर अभी भी सैकड़ों रेनकट हैं, जिन्हें बाढ़ खंड ने अब तक नहीं भरवाया है। यह तो संयोग ठीक है कि गंडक नदी में अधिक पानी नहीं आया। अगर ज्यादा पानी आ जाए तो इन रेनकट की वजह से बंधे टूट सकते हैं और नदी भयावह रूप धारण कर सकती है। बंधे के किमी 3.100 से 4.500 तक और किमी 7.200 से किमी 1200 तक बंधे पर बने रेनकट इसका भूगोल बिगाड़ सकते हैं। ग्रामीणों ने बत...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.