गोपालगंज, मई 10 -- बरौली,एक संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में शनिवार सुबह गंडक नदी के कुंड से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान देवापुर पंचायत के उप सरपंच परमेश्वर पटेल के 23 वर्षीय पुत्र रविश पटेल के रूप में की गई है। वह मिर्जापुर मोड़ पर वेल्डिंग वर्कशॉप चलाता था। परिजनों के अनुसार रविश शुक्रवार शाम से लापता था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान उसकी बाइक, चप्पल व कुछ कागजात गंडक नदी के भैंसहि-पुरैना छरकी किनारे मिले। शनिवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने कुंड में खोजबीन की तो उसका शव मिला। नाक से निकल रहा था खून, चोट के निशान नहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को कुंड से बाहर निकालने पर युवक के नाक से खून निकलता देखा गया। हालांकि पुल...