गोपालगंज, सितम्बर 11 -- दो दिनों से हो रही बारिश से गंडक नदी का धार हुआ तेज होने लगा कटाव बचाव कार्य में जुटा विभाग,यादोपुर -मंगलपुर पुल की सुरक्षा पर खतरा गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी की तेज धार से कटाव बढ़ने लगा है, जिससे यादोपुर -मंगलपुर पुल की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। नदी किनारे बसे लोग भी कटाव से दहशत में हैं। बता दें कि पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी का बहाव तेज हो गया है। वहीं बहाव की दिशा भी बदल गई है। बहाव की दिशा बदलने से नदी किनारे कटाव तेज हो गया है। इसका सीधा असर पुल के पिलरों और एप्रोच पथ पर पड़ रहा है। कटाव से बेतिया साइड का गाइड बांध बह गया है। पुल के बीचोंबीच बहने वाली गंडक नदी की धार अब पुल के पहले पीलर के पास से होकर गुजर रही है। जिस...