खगडि़या, अगस्त 8 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर धार में दियारा से मवेशी लेकर पार हो रहे इटहरी नवटोलिया के 65 वर्षीय वृद्ध खेखू यादव नदी के तेज उपधारा में गुरुवार को बह गया। स्थानीय लोगो ने उन्हें तेज धारा में बहते हुए देखा तो शोर मचाने लगे। बताया गया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से दियारा इलाके के चारों ओर पानी भर गया। वे मवेशी लेकर अपने गांव इटहरी नवटोलिया लौट रहे थे कि नदी की तेज धारा में बह गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं उनके परिजनों ने नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नही चला। स्थानीय गौताखोर भी उपधारा में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नही चल सका। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सीआई को घटनास्थल पर भेजा गया। गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की, लेकिन बरामद नही होने पर एसडीआरएफ टीम को बुलायी गई। शव बराम...