सीवान, अगस्त 7 -- गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी-मेहरौना बांध पर बने गोला घाट के समीप अधेड़ का उपलता हुआ शव बुधवार को बरामद हुआ। हालांकि शव की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हुई है। नदी में उपलाते हुए शव की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। जितनी मुंह उतने तरक की बातें होने लगी। लोग शव को देखने के लिए नदी की ओर चल पड़े। उधर,पुलिस को इसकी सूचना खेत में गए ग्रामीण, किसान व मछुआरों ने शव को पानी में उपलाते हुए देखकर दी। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक के शव को बुधवार की सुबह पानी में उपलता हुआ देखा गया। इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आसपास के लोगों को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व डायल 112 टिम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। वहीं, पुलिस शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। घटना के कारण व शव की...