छपरा, सितम्बर 21 -- तरैया, एक संवाददाता। गंडक नदी के तेज बहाव ने तरैया प्रखंड के तीन गांवों मोलनापुर, संग्रामपुर व रसीदपुर के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। नदी का पानी तटबंध के निचले हिस्से से गांवों में घुस जाने से करीब डेढ़ सौ एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। अचानक आई इस आपदा ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार बारिश न होने के कारण उन्होंने कर्ज लेकर पटवन कर धान की बुआई की थी। अब जबकि फसल तैयार होने के करीब थी तभी गंडक का पानी खेतों में घुस गया और सारी मेहनत चौपट हो गई। खेतों में दो फीट से तीन फीट तक पानी जमा है, जिससे धान के पौधे पूरी तरह डूब चुके हैं। किसान आशंका जता रहे हैं कि अब इस फसल से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। मोलनापुर में सबसे ज्यादा नुकसान मोलन...