गोपालगंज, सितम्बर 8 -- गोपालगंज। गंडक नदी में यादवपुर-मंगलपुर पुल के नीचे पिछले एक सप्ताह से तेज कटाव हो रहा है। इस कटाव से पुल का गाइड बांध और एप्रोच पथ खतरे में आ गया है। हम पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने बताया कि नदी एक सप्ताह में 500 मीटर से अधिक क्षेत्र में कटाव कर चुकी है। नदी की धारा अब पुल के पास पहुंच गई है। जिससे पुल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने जिला पदाधिकारी और जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर तुरंत कटाव-निरोधी कार्य शुरू करने की मांग की है। श्री राणा ने कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो एप्रोच रोड और गाइड बांध क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...