बगहा, अक्टूबर 30 -- बगहा। गंडक नदी के कटाव से त्रस्त हैं जिला के चार विधानसभा के लोग। वाल्मीकिनगर,बगहा, लौरिया व नौतन विधान सभा क्षेत्र के करीब पांच दर्जन से अधिक गांव गंडक तेज धार में बिलिंऩ हो चुके हैं। इन गांवों के लोग अभी भी कटाव पीड़ित के रूप में जीवन यापन जीने को मजबूर है।1962 में गंडक पार के पिपरासी, सेमरबारी तो अस्सी के दशक में गंडक की तेज धारा में सेमरा लबेदहा, पिपरारसी,केरवानियां, कठहव, 2006 भैंसहियां, 2007 में बगहा शहर का शास्त्रीनगार, 2009 में कांटी टोला तो 2025 में धनहा का सिसई, घोड़हव, के सैकड़ो लोग गंडक नदी के कटाव की त्रासदी झेल चुके हैं। इसमें से अधिकांश लोग बगहा शहर के शास्त्री नगर ,आनंद नगर, कैलाश नगर आदि जगह पर जीवन यापन कर रहे हैं। इनमें सबसे बुरा हाल नगर के कैलाश नगर में बसे कटावपिंड़ितो का है। जिन्हें अभी तक आवास भू...