मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जल संसाधन विभाग ने जिले के सरैया प्रखंड के रतनपुर डिही गांव के पास तिरहुत तटबंध की मंगलवार को मरम्मत कराई। इस तटबंध का गंडक नदी के तेज बहाव के कारण 600 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गांव के पास गंडक नदी बांध के सटकर बह रही है। इस कारण नदी की तेज धारा और धीरे-धीरे होने वाली सिंकिंग की प्रवृत्ति के कारण स्लोप में कटाव बन गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को तत्काल मरम्मत की गई। यह कार्य अध्यक्ष, बाढ़ संघर्षात्मक बल के परामर्श एवं उच्चाधिकारियों के निदेशानुसार किया जा रहा है। मरम्मत कार्य से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण मुजफ्फरपुर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके परिक्षेत्राधीन शेष सभी तटबंध...