बगहा, सितम्बर 10 -- नौतन। मंगलपुर-गोपालगंज मुख्य सड़क में अवस्थित गंडक नदी पर बना पुल कटाव की जद में आ गया है। इससे पुल के पाया पर खतरा मंडरा रहा है। कटाव की सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को पुल के पिलर के बचाव को लेकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। विधायक नारायण प्रसाद ने बताया कि पुल के नीचे नदी के उतरी छोर पर पिलर के पास कटाव की जानकारी मिली। जिसको लेकर इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी गई। इधर गोपालगंज के भी विभागीय अधिकारी पुल के पास पहुंचकर जेसीबी मशीन व मजदूरों के सहयोग से मिट्टी भराई व पेड़ पौधों को काट कर पिलर के बचाव में कार्य शुरू किया गया है। फिलहाल बचाव जारी है। गंडक नदी में जल स्तर बढ़ने से कटाव शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...