छपरा, अप्रैल 19 -- गड़खा, एक संवाददाता।प्रखंड की मिर्जापुर पंचायत के बीचों बीच मनोहर बसंत कदमतीर के पास गंडकी नदी पर पुल नहीं बनने से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दर्जन से अधिक ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। यहां के कई गांवों के लोग आज भी नदी पर पुल के लिए तरस रहे हैं। दो विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर अवस्थित इन गांवों के लोगों के लिए आजादी के इतने दशकों बाद भी यहां पुल का नहीं बनना विकास के दावों पर सवाल खड़ा करता है। यहां पुल नहीं होने से सर्वाधिक परेशानी रोजाना आने जाने वाले कामकाजी लोगों को होती है। यहां तक की दिघवारा और आमी श्मशान घाट जाने के लिए भी लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। पुल नहीं बनने से नदी इस पार के लोगों को गड़खा-मानपुर मेन रोड, छपरा-पटना हाइवे और अवतारनगर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में...