सीवान, नवम्बर 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जुआफर गांव में गंडकी नदी पर बना पुल ध्वस्त होने से पिछले छह महीने से आवागमन पूरी तरह ठप है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह समस्या अब लोगों के लिए नासूर बन गई है। भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दरौंदा और सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र की सीमा से सटे सकरी बाजार के पास यह पुल करीब 90 वर्ष पुराना था, जो अब पूरी तरह जमींदोज हो चुका है। ग्रामीणों की आवाजाही अब एक जर्जर चचरी पुल पर निर्भर है, जो किसी भी समय ध्वस्त हो सकता है। अंग्रेजों के जमाने का पुल, ग्रामीणों के सहयोग से हुआ था निर्माण ग्रामीण बताते हैं कि अंग्रेजों के समय में जुआफर गांव के इमरीत महतो ने ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से इस पुल का निर्माण कराया था। उस दौर में इस पुल के बनने से जुआफर, बाबा बाजार, सकरी बाजार और आसप...