सिमडेगा, फरवरी 20 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गंझू टांड़ मैदान में सात दिवसीय मेला का शुभारंभ किया गया। मेला का शुभारंभ बीडीओ, सीओ एवं मुखिया सुरजन बड़ाईक ने फीता काटकर किया। मेला में विभिन्‍न मनोरंजन के आईटमों के साथ साथ कृषि प्रदर्शनी भी लगाया गया है। जहां किसानों द्वारा उत्‍पाद की गई कृषि की प्रदर्शनी लगाई गई। मेला में झूला, नाव, मिक्‍की माउस, जंपिंग, ट्रेन आदि में लोगों की भीड़ उमड़ी। महिलाएं श्रृंगार के दुकान में काफी भीड़ देखी गई। वहीं बच्‍चे खिलौने की दुकान अपने पसंद के खिलौने खरीदते हुए नजर आए। बताया गया कि मेला का आयोजन 26 फरवरी तक होगा। वहीं कृषि प्रदर्शनी का समापन 20 फरवरी को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...