हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई। मल्लावां विकास खंड की गंज जलालाबाद ग्राम पंचायत में प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी सीज होने के बाद विकास कार्यों के संचालन के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन होगा। एसडीएम बिलग्राम एनराम ने खंड विकास अधिकारी को प्रधान पद के दायित्वों के निर्वहन के लिए त्रिस्तरीय समिति के गठन के निर्देश जारी किए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों में से तीन सदस्यों का आम सहमति से चयन होगा। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...