रामपुर, मई 22 -- गंज थाना क्षेत्र में चोरों का आंतक जारी है। छह माह के अंदर एक सेनेटरी के गोदाम में चौथी बार चोरी हो गई। लगातार हो रही चोरी से गोदाम स्वामी परेशान है। गंज थाना क्षेत्र के स्वार बस अड्डा निकट मुंशी मजीद जनरैल वाला बाग नवीन मंडी रोड पर शाहरोज अली खान पुत्र सज्जाद अली खान का हिंदुस्तान ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट सरिये का गोदाम है। सोमवार की रात चोर गोदाम के पीछे से कूमर लगाकर गोदाम में दाखिल हो गए। यहां से दो बैटरी बड़े लोहे का सामान समेत पचास हजार का सामान चोरी कर ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने से गोदाम स्वामी के होश उड़ गए। गोदाम स्वामी का कहना है कि छह महीने के अंदर यह चौथीं बार चोरी की घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...