आदित्यपुर, जून 28 -- ग़म्हरिया।गंजिया में विगत 15 मई को मिले अज्ञात शव का सनसनीखेज खुलासा एसडीपीओ समीर सेवइयां ने किया है। इस हत्याकांड के उद्भेदन में गम्हरिया थाना पुलिस की अहम भूमिका रही है। अज्ञात की हत्या कर शव को फेके जाने के मामले का खुलासा करते हुए कांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। एसडीपीओ समीर सेवइयां ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 15 मई को गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजिया के पास बांसलीकोचा जाने वाले रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। इसमें अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि व्यक्ति की हत्या की गई है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय देवानंद प्रधान के रूप में की गई थी...