वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रिंग रोड से गंजारी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक जाने वाली सेमी सर्कुलर रोड में भूमि अधिग्रहण की बाधा दूर हो गई है। इसका कारण है कि यहां पीडब्ल्यूडी और वीडीए की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे की दरों में समानता है। अब मार्ग निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है। दरअसल, गंजारी में 451 करोड़ से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। 2026 में यहां इंटरनेशनल मैच कराने का लक्ष्य है। जिससे परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। यहां वीडीए की ओर से हाइटेक टाउनशिप और वाहन पार्किंग का निर्माण भी प्रस्तावित है, जबकि पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड-01) की ओर से रिंग रोड फेज-02 से तकरीबन 118 करोड़ से 2.25 किमी लम्बी अर्द्ध वृत्ताकार सड़क (स्टेडियम के चारों ओर घूमकर) भी बनाई जानी है। वीडीए ने अपनी परियोजन...