आगरा, नवम्बर 8 -- गंजडुंडवारा सीएचसी पर गत चार नवंबर को सिजेरियन ऑपरेशन के बाद तबियत बिगड़ने से हुई प्रसूता की मौत के मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। डिप्टी सीएम ने सीएमओ को चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच व दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने कहा कि गत चार सितंबर को हुई प्रसूता की मौत के मामले में एसीएमओ डा. मनोज शुक्ला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। यह टीम शीघ्र ही प्रसूता की मौत के मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। सीएमओ ने बताया कि प्रसूता की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रसूता की मौत का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अटैक सामने आया है। इसमें ह्रदय व फेंफड़े काम करना बंद करते हैं। सीएमओ ने कहा कि जांच रिपोर्...