आगरा, मई 20 -- क्षेत्र में सोमवार को गंजडुंडवारा रोड पर अचानक सवारियों से भरी ईको कार में आग लग गई। कार से धुआं उठता देख सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। लोगों ने खुद को कार से निकालकर सुरक्षित किया, तब तक कार पूरी तरह से आग की लपटों से घिर चुकी थी। सड़क किनारे कार को जलता देख राहगीरों का आवागमन थम गया। आग पूरी तरह से शांत होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंजडुंडवारा पर पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक ईको कार आकर रुकी। कार में सवार लोग चीखपुकार करते हुए बाहर निकले। जब तक आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार सवार दूर खड़े होकर अपनी जलती कार को देखने लगे। घटना की जानकारी लोगों ने क्षेत्रीय पुलिस को भी दी और आग बुझाने के प्रयास शुरू ...