आगरा, जनवरी 21 -- नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। सफाई कर्मचारी संघ ने ईओ को सौंपे गए 11 सूत्रीय ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग की है। सफाई कर्मचारी संघ के नगर अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा के ईओ सुनील कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सफाई कर्मचारियों को गर्म बर्दी एवं ठंडी वर्दी समय से दी जाए, हटाए गए 25 महिला, पुरुष ठेका सफाई कर्मचारियों को पुनः कार्य पर वापिस लिया जाए, सफाई कर्मचारियों का मई 2025 से ईपीएफ जल्द से जल्द जमा किया जाए, संविदा कर्मचारियों को पूर्व में दिए गए एरियर के बारे में जानकारी दी जाए, स्थाई सफाई कर्मचारी जो सेवानिवृत, मृतक का बीमा शीघ्र दिया जाए, कूड़े की नगर में जगह-जगह डंपिंग बनाई जाए...