आगरा, मई 30 -- गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से खोए हुए 11 मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद हुए इन मोबाइल फोन की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने मोबाइलधारकों को थाना बुलाकर उनके खोए हुए मोबाइल सुपुर्द किए हैं। अपने मोबाइल पाकर धारकों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र से गुम हुए विभिन्न मोबाइलों के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई थी। इसके बाद पुलिस की टीम को मोबाइल की बरामदगी के लिए लगाया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनी के कुल 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है। मोबाइल बरामद कर पुलिस ने संबंधित मोबाइल स्वामी को जानकारी दी और उन्हें कोतवाली बुलाया। कोतवाली में सभी को उनके संबंधित मोबाइल सुपुर्द ...