आगरा, नवम्बर 25 -- कस्बा के कादरगंज रोड पर आबादी इलाके में मंगलवार को अचानक एक बारह सिंघा देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग उसके भय से इधर उधर हो गए। आबादी इलाके में बारहसिंघा के घुसने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम व पुलिस पहुंच गई। टीम ने घेराबंदी कर सफल रेस्क्यू किया। टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ने की बात कही है। घटनाक्रम के अनुसार कस्बा के कादरगंज रोड पर लोगों को अचानक एक बारहसिंघा दिखाई दिया, जैसे ही लोगों की नजर बारहसिंघा पर पडी तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गली में खेल रहे बच्चों को घर के अंदर कर दिया और बारहसिंघा पर नजर बनाए रहे। लोग उसके संभावित हमले से भयभीत नजर आए। कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्किंग पर वायरल कर दी। उधर जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। की ट...