आगरा, फरवरी 7 -- गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर असलाह बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से बने, अधबने असलाह, उपकरण व 14 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सीओ पटियाली राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गांव पचपोखरा में खाली पड़े खण्डहर में संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने गुलाम हुसैन उर्फ गुलाम नवी पुत्र अली हसन निवासी नागर कंचनपुर थाना सुन्नगढ़ी हाल निवासी मुहल्ला नगला इमामबख्श गंजडुण्डवारा, जमील पुत्र रफीक निवासी पचपोखरा गंजडुण्ड...