आगरा, अक्टूबर 21 -- कादरगंज गंगा घाट पर सफाई नहीं होने से चोरों ओर गंदगी के ढेर लगे हैं। गंगा घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी की वजह से काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कादरगंज के ग्रामीणों ने अधिकारियों से अभियान चलाकर सफाई कार्य कराने की मांग की है। मंगलवार को कादरगंज के पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा घाट पर सैकड़ों लोग स्नान करने के लिए आते हैं। मृतकों शव का दाह संस्कार करने के बाद सामिग्री व कपड़े वहीं पड़ें रहते हैं। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु खंडित मूर्तियां, कलेंडर व अन्य सामिग्री गंगा किनारे ही छोड़ जाते हैं। जिसकी वजह से घाट पर गंदगी के ढेर लग जाते हैं। घाट पर हर रोज सफाई कार्य हो तो गंदगी श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में सुविधा होगी। नगर पालिका सभासद कृष्ण वीर सिंह का कहना है...