आगरा, अप्रैल 17 -- कस्बे के पीजी कालेज के खेल मैदान में मंगलवार को बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में टीचर्स चैंपियन लीग का आयोजन हुआ। इसमें सिढ़पुरा टाइगर्स इलेवन और गंज सुपर टाइटन्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया। इसमें गंजडुंडवारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और सिढ़पुरा को शिकस्त दी। टीचर्स चैम्पियन लीग 2.0 का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अलीम रज़ा ने फीता काट कर किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर टॉस कराया। गंजडुंडवारा सुपर टाइटन्स के कप्तान सिद्धार्थ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाज दीपक शर्मा ने 92 रन, हितेश कुमार ने शतकीय पारी खेलते हुए 47 बॉल में 123 रन बनाए। पीछा करने उतरी सिढ़पुरा की टीम 10 ओवर में 107 रन तक बना सकी। इस तरह से सिढ़पुरा की 129 रन से ह...