गिरडीह, मार्च 9 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के गंजकुडा पंचायत के मरगोमुंडा गांव स्थित खाली पड़े वन भुमि की जमीन पर वन विभाग के द्धारा पौधारोपण किया जाएगा । पौधारोपण को लेकर वन विभाग के द्धारा गड्ढा आदि खोदने का कार्य जोर - शोर से चल रहा है । बता दें कि कुछ दिन पूर्व गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी और रेंजर सुरेश रंजक ने मरगोमुंडा गांव का दौरा किया था । इस क्रम पदाधिकारियों ने खाली पड़े वन भुमि की जमीन पर वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करके डाटा तैयार करके त्वरित खाली पड़े जमीन पर वृक्षारोपण की बात कही थी । वरीय पदाधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद वृक्षारोपण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है । वर्तमान समय में उक्त जमीन पर गड्ढा खोदना और जल संरक्षण को लेकर जल संचयन पिट का निर्माण कार्य जारी है । इस विषय डीएफओ और रेंज...