बिजनौर, जून 12 -- नजीबाबाद। समीपुर पुलिस चौकी से हरिद्वार दिशा में कुछ दूर एक शव गंगनहर में उतराता मिला जिससे हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर में से बाहर निकलवाया। मृतक की शनाख्त नहीं हो सकी। बुधवार को गंगनहर में एक शव उतराता हुआ मिला जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आस पास के लोगो की मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराने का प्रयास किया शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया गया कि मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है और शव हरिद्वार दिशा से बहता हुआ नहर में आया है। कोतवाल धीरज सोलंकी ने बताया कि नहर में उतराता हुआ एक शव मिला है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रथम दृष्टया नहर में नहाते समय डूबने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है क्योंकि हरिद्वार की दिशा से बहता हुआ आया है और शरीर पर केवल एक निकर...