मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- भोपा गंग नहर पुल की दीवारों पर एक व्यक्ति को धर्म विशेष का प्रचार करते देख हिन्दू संगठन ने रोष प्रकट किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी का शान्ति भंग में चालान कर दीवारों पर पुन:पुताई करा मामले को शांत करने का प्रयास किया है। हिन्दू युवा वाहिनी के मुज़फ्फरनगर नगर अध्यक्ष योगेन्द्र तोमर ने थाना भोपा पर तहरीर देकर बताया कि जेहादी प्रवर्ती का एक व्यक्ति जनपद का माहौल बिगाडने का प्रयास कर रहा था।चाँद मियां नामक व्यक्ति भोपा व आस पास सरकारी भवन व गंग नहर पुल की दीवारों पर इस्लाम धर्म का प्रचार करता पाया गया. यह व्यक्ति दीवारों पर आपत्तिजनक लिख रहा था। जिससे सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शान्ति ...