रुडकी, मई 26 -- गंगनहर किनारे शराब पी रहे आठ युवकों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान कई लोग फरार भी हो गए जो नहर की दूसरी तरफ बैठकर शराब पी रहे थे। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया रविवार की देर शाम पुलिस नहर गिराने गश्त कर रही थी। इस दौरान कुछ युवक नहर किनारे अंधेरे में बैठकर शराब पीते हुए मिले। पुलिस ने तत्काल सभी युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने सलमान पुत्र मुनीर आलम निवासी पिरान कलियर, साजिद पुत्र नसीर निवासी भारतनगर, विपिन रावत पुत्र मातवर सिह निवासी रूद्रप्रयाग, सुहेब पुत्र इरशाद निवासी मोहनपुरा, शक्ति सिह पुत्र सुनील कुमार निवासी अम्बर तालाब, अंकुश पुत्र अभी सिंह निवासी पुरानी तहसील, शादाब पुत्र जान आलम निवासी मंगलौर, उमैर पुत्र रागिब निवासी माधोपुर सा...