अमरोहा, दिसम्बर 22 -- नौगावां सादात (अमरोहा), संवाददाता। गंग नहर के किनारे रविवार दोपहर पेड़ पर युवक का शव फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। युवक की पहचान के लिए बिजनौर पुलिस से भी संपर्क किया गया है। कुछ महीने पहले घटनास्थल से करीब दो किमी दूर एक बाग में युवक की सिर कटी लाश की भी आज तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला थाना क्षेत्र में कस्बे से सटी गंग नहर के पास का है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे राहगीर सिकरिया को जाने वाले रास्ते से गुजर रहे थे उसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ पर लटक रहे युवक के शव पर पड़ी। जिस देखकर राहगीरों के कदम ठिठक गए। राहगीरों ने फौरन शोर मचा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से शव को नीचे उतार...