रुडकी, अगस्त 10 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने लक्सर में किसान पंचायत का आयोजन किया। इसमें सभी किसानों ने गंगनहर का पानी सोलानी नदी में छोड़े जाने पर गहरा आक्रोश जताया। कहा कि अगर सोलानी में और पानी आया, तो लक्सर क्षेत्र का किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार ने किसान पंचायत की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हाल ही में बारिश की वजह से किसानो को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में धान, गन्ना और पशुओं के चारे की फसल अभी तक पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है। धान की रोपाई के बगैर हजारों बीघा खेत खाली पड़े हुए है। किसान नेत्रपाल, राज कुमार ने कहा कि विष्णु प्रयाग बैराज चमोली से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गंगा और सोलानी दोनों पूरे उफान पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...