सहारनपुर, सितम्बर 5 -- गंगोह से अपनी दुकान बंद करके बाईक पर अपने गांव कलसी लौटते समय नीटू कुमार को फतेहपुर ढोल्ला के रास्ते कलसी मार्ग पर घात लगाकर बैठें सिर पर मुंडासा मारे दो युवकों ने रोक लिया और उसकी बाईक गिराकर मसकट बंदुक तानदी, और डंडे से मारपीट शुरु करदी, जिससे वह घायल हो गया। विरोध करने और शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी भाग खडे हुए। नीटू पुत्र हुकम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बडी बात यह रही कि आरोपियों ने न तो उससे लूटपाट की और न ही उसकी मोटर साईकिल छीनने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित नेे बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। जांचोपरान्त ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...