सहारनपुर, अप्रैल 26 -- गंगोह यूपी बोर्ड परीक्षाफल में श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा ईशु पांचाल 439 ने जनपद की इंटर सूची में पांचवां स्थान बनाया है। इसके अलावा अंशिका 424, आयुषी प्रजापति 423, आयुषी चौधरी 422 व प्रियांशी सैनी 421 अंक प्राप्त कियें। जबकि हाईस्कूल में नितिका गोयल 532, अभिषेक 520, वंशिका 519, आरिश 516 व आमिर 517 पाने वाले सभी मेधावियों को प्रबन्ध समिति के राकेश तायल व प्रधानाचार्य शुभम गुप्ता ने बधाई देकर मिठाई खिलाई। हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज का रिजल्ट हाईस्कूल 91 और 92 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य विजय कुमार के अनुसार उम्मुल हुसैन प्रथम एंव मुस्कान सैनी द्वितीय रही। मानसी विज्ञान में प्रथम व प्रियांशु कला में प्रथम रहें। आर्य कन्या इंटर कालेज का परिणाम 92.8 प्रति...