सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- जंधेडा मार्ग पर शोभित यूनिवर्सिटी व निर्माणाधीन हाईवे के नजदीक बाइक सवार दो युवकों की रेत से भरी बुग्गी से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। बुग्गी चालक बुग्गी को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जिसमें मोहल्ला मोहम्मद गौरी निवासी तरुण पुत्र नवीन उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरे युवक पंकज सैनी पुत्र ऋषिपाल सैनी निवासी मौहल्ला मौहम्मदगौरी निवासी मोहल्ला गुलाम औलिया को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक तरुण पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। गत वर्ष ही उसकी शादी हुई थी, जिससे उसकी एक बेटी भी है। बताया जाता है कि पत्नी काफी समय से अपनी बेटी के साथ मायके में ही रह रही है। तरुण की मौत से परिवार व गली मौहल्ला है ग...