सहारनपुर, जुलाई 23 -- गंगोह । विधानसभा अर्न्तगत बाबा घुमरा देव स्टेडियम निर्माण हेतु ग्राम सभा के प्रस्ताव उपरान्त खेल एवम् संस्कृति विभाग उतर प्रदेश द्वारा स्वीकृति मिल गई है। ग्राम विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए विधायक किरत सिंह के प्रयास से रंधेडी की महिला ग्राम प्रधान वर्षा चौधरी ने ग्रामीण आंचल में खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से गाँव रन्ढेडी में स्टेडियम के निर्माण हेतू भूमि का प्रस्ताव पास कर दिया है। बटार खाप के पूज्य बाबा घुमरा देव स्टेडियम निर्माण हेतू भूमि मिलने के उपरान्त विधायक किरत सिंह ने बाबा घुमरा देव स्टेडियम निर्माण के लिए शासन से 31 लाख की प्रारम्भिक धनराशि आबंटित करा दी गई है। अतिशीघ्र स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरु होने वाला है। युवाओं ने चिरप्रतीक्षित की स्टेडियम निर्माण की मांग पूरी होने पर विधा...