सहारनपुर, नवम्बर 10 -- पूर्व भाजपा नेत्री कोमल चौधरी सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ कोतवाली जा पहुंची और कोतवाली प्रभारी के न मिलने पर इंस्पेक्टर उम्मेद कुमार से मिलकर अपनी शिकायत बताई। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक विधायक के समर्थक उनको सोशल मीडिया के जरिये धमकी दे रहे है। कहा कि गलत तहरीर देकर उनके विरुद्ध मुकदमें कराने की धमकी तक दी जा रही हे। चेतावनी दी कि ठेकेदार कोतवाली आ जायें तो वह मीडिया के सामने अपने आरोप प्रमाणित कर देंगी। प्रधान चंद्रपाल, सोपिन, अंकित बादल अंकुर जॉनी, प्रवीण, अनुज अक्षय सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...